CleanMax and Apple Partner

Everything you want to know
about us

दिल्ली हाट में98 फीसदी सौर ऊर्जा,कार्बन उत्सर्जन में 186 टनकमी

  • Date : 03/11/2017
  • Source : IANS

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली के पीतमपुरा स्थित फूड एवं क्राफ्ट बाजार दिल्ली हाट में 140 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। इस तरह दिल्ली हाट 98 फीसदी सौर ऊर्जा पर निर्भर हो गया है जिससे सालाना 186 टन से अधिक कार्बन उत्सर्जन और प्रदूषण स्तर घटाने में मदद मिलेगी। दिल्ली सरकार की बिजली उत्पादन इकाई, इंद्रप्रस्थ पावर जनरेशन (आईपीजीसीएल) से मिले 2.5 मेगावाट (एमडब्ल्यू) परियोजना अनुबंध के तहत, क्लीनमैक्स सोलर ने पीतमपुरा स्थित फूड एवं क्राफ्ट बाजार, दिल्ली हाट में 140 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित किया है।