- Date: 20/09/2017
- Source: Patrika
सौर ऊर्जा से IIT BHU में सालाना होगी 28 लाख रुपए बचत
क्लीनमैक्स सोलर-आईआईटी बीएचयू में साझेदारी से 28 लाख रुपए सालाना बचत होगी। छत के ऊपर स्थित 1.5 मेगावाट के संयंत्र के साथ सौर ऊर्जा की आपूर्ति का 30फीसदी हासिल किया जा रहा है और सालाना 2,000 टन कार्बन-डाइऑक्साइड में कमी होगी। इस साझेदारी के तहत उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आईआईटी बीएचयू परिसर की कई बिल्डिंगों की छतों पर बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा संयंत्र को चालू किया गया है। क्लीनमैक्स सोलर के प्रबंध निदेशक, कुलदीप जैन ने कहा, हम आईआईटी (बीएचयू) को उनके कार्बन पदचिह्नों और बिजली की